कचरा प्लांट में बड़ा हादसा:-तेज आंधी-तूफान का कहर के साथ गिरा कचरा प्लांट का भारी भरकर सेड 10 वर्षीय बालक सहित एक महिला की मौत

0

कचरा प्लांट में बड़ा हादसा:-तेज आंधी-तूफान का कहर के साथ गिरा कचरा प्लांट का भारी भरकर सेड 10 वर्षीय बालक सहित एक महिला की मौत
कटनी।। शनिवार को दोपहर में आई तेज आंधी और तूफान में 2 जिंदगी मौत के गाल में समा गई। तेज तूफान और आंधी से बचने के लिए भारी भरकर सेड का सहारा लेने के बाद शेड, गिरने से 1 बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। शनिवार दोपहर को आई तेज आंधी- तूफान ने भारी तबाही मचा दी। आंधी तूफान के दौरान एक बड़ा कचरा प्लांट का भारी भरकर सेड गिरने से एक 10 वर्षीय बालक एवं एक महिला इसकी चपेट मे आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हों गईं। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम के एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी तूफान के चलते कचरा प्लांट का भारी-भरकम लोहे का शेड अचानक गिर गया। शेड की चपेट में आकर लगभग 40 वर्षीय महिला गीता बाई वंशकार और उसके साथ 10 वर्षीय बालक इबराज वंशकार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट में हड़कम्प मच गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर डॉक्टरों की टीम ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के आलाधिकारी सहित माधव नगर पुलिस मौक़े पर पहुंची और हादसे की प्रारंभिक जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त लोग प्लांट के शेड के नीचे खाना खा रहे थे, और तेज आंधी तूफान से बचने के लिए भी रुके थे,तभी तेज हवा ने टीन शेड उड़ा दिया और वह सीधे नीचे बैठे लोगों पर आ गिरा। हादसे में घायलों को इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed