कटनी में बड़ा हादसा, खदान में मिट्टी धसकने से महिला श्रमिक की मौत ,मशक्क्त के बाद महिला श्रमिक को मिट्टी से निकाला गया बाहर

0

कटनी में बड़ा हादसा, खदान में मिट्टी धसकने से महिला श्रमिक की मौत ,मशक्क्त के बाद महिला श्रमिक को मिट्टी से निकाला गया बाहर
कटनी।। कटनी जिले के बड़वारा के भदावर स्थित खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक खदान की मिट्टी धंसने से हादसे में एक महिला के मौत होनें पुष्टि हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में निजी वाहन से महिला को शासकीय जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर डॉक्टरों की जांच टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया। खदान धंसने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
दरअसल, बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदावर के चुटकाहई ग्राम में स्थित प्रकाश सेठ की डोलामाईट में गुरुवार दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान का रूफ मिट्टी गिरने से माइन में कार्य कर रहे सुनीता बाई पति तीरथ सिंह गौड़ 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खदान के अंदर
काम चल रहा था और भी कर्मचारी मौजूद रहें।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौक़े पर लोंग पहुंचें और वाहन क्रमांक DL9CG7507 से लेकर आनन फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचें जहाँ पर डॉक्टरों ने महिला को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसे शव परीक्षण हेतु सुरक्षित रखा गया।
हादसे के कारणों की होगी चांज
डोलोमाइट खदान में हादसा की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस जांच पड़ताल के लिए खदान की ओर दौड़ पड़े थे। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएंगे। वहीं घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के बाद ही घटना का कारण सामने आ पाएगा। फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed