देवलोंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 90 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

0
शहडोल। जिले की देवलोंद पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब, वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संदेश दिया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
शनिवार को गणेश विसर्जन ड्यूटी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पीले रंग की महिंद्रा सुप्रो वाहन क्रमांक MP18T-3502 से अवैध देशी शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने तत्काल टीम गठित कर ग्राम दादर-झिरिया मोड़, सोन नदी के पास घेराबंदी की। दबिश के दौरान वाहन को रोका गया और तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
आरोपी से भारी मात्रा में शराब जब्त
पुलिस ने वाहन चालक एवं आरोपी धर्मेन्द्र बैस  निवासी झिरिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कुल 90 लीटर 500 शीशियाँ देशी प्लेन मदिरा, एक महिंद्रा सुप्रो वाहन एवं एक मोबाइल फोन विधिवत जब्त किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 35,000 रूपये एवं वाहन की कीमत लगभग 1,00,000 रुपए आंकी गई।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी धर्मेन्द्र बैस ने स्वीकार किया कि यह शराब राघवेन्द्र बैस निवासी बुढ़वा द्वारा वाहन में लोड कराई गई थी। पुलिस ने मामले में धर्मेन्द्र बैस, राघवेन्द्र बैस एवं वाहन मालिक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
थाना प्रभारी की सख्त कार्यवाही
थाना प्रभारी देवलोंद उप निरीक्षक सुभाष दुबे ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गणेश उत्सव जैसे धार्मिक माहौल में अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष दुबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक इन्द्रलाल पुरी, आरक्षक अभिषेक तिवारी एवं ओम प्रसाद तिवारी की विशेष भूमिका रही। टीम ने सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed