कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई-साइबर फ्रॉड में संलिप्त 132 मोबाइल डिवाइस ब्लॉक

0

कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई-साइबर फ्रॉड में संलिप्त 132 मोबाइल डिवाइस ब्लॉक
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में जिला साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 132 मोबाइल डिवाइसों को चिन्हित कर ब्लॉक कराया है। पुलिस अधीक्षक कटनी ने बताया कि जिले में आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049140613 एवं नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किए गए हैं। इन माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कर धोखाधड़ी की राशि को फ्रीज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। जांच में सामने आया है कि साइबर फ्रॉडस्टर फर्जी बैंक खाते और फर्जी मोबाइल सिम कार्ड का उपयोग कर ठगी को अंजाम देते हैं। अलग-अलग राज्यों से फर्जी दस्तावेजों अथवा लालच देकर सिम कार्ड खरीदे जाते हैं और इन्हें हॉटस्पॉट बनाकर फ्रॉड गतिविधियों में प्रयोग किया जाता है। ऐसे ही संदिग्ध मोबाइल डिवाइसों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कराया गया है, जिससे अब इनका दुरुपयोग संभव नहीं होगा। इस कार्रवाई में प्रभारी साइबर सेल उनि रूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं जिला साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कटनी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी साइबर फ्रॉड का शिकार होता है तो तत्काल 1930 या जिला साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049140613 पर संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed