अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कटनी।। पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। माधवनगर पुलिस ने मुरूम से भरे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार
माधवनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से मुरूम बक्साइड का उत्खनन और परिवहन कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसीसी डेहरू लाइन क्षेत्र में एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध रूप से मुरूम भरी हुई थी ।मौके पर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश यादव पिता रामिलन यादव उम्र 35 वर्ष, निवासी बरगवां कटाएघाट, थाना रंगनाथनगर बताया। चालक से मुरूम परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रैक्टर के इंजन नंबर EZ4001SEH30385 और चेसिस नंबर MBNBU53AANCK32725 दर्ज किए गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को मुरूम सहित जब्त कर थाना में खड़ा किया। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भारतीय दंड संहिता, धारा 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम और धारा 3/181 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed