इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 अधिकारी बदले गए
(अरविंद द्विवेदी)अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास एवं अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुल 28 अधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए नई नियुक्तियां की हैं।
इस फेरबदल के तहत तीन चीफ वार्डन प्रो. विकास सिंह, प्रो. शिव कुमार मिश्रा और प्रो. ऋचा चतुर्वेदी सहित 22 वार्डन को उनके दायित्वों से मुक्त किया गया है। इसके अलावा चीफ प्रॉक्टर प्रो. शैलेंद्र भदौरिया और डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. संतोष सोनकर को भी पद से हटा दिया गया है।
नई प्रशासनिक व्यवस्था में प्रो. पूनम शर्मा को चीफ वार्डन नियुक्त किया गया है, जबकि 45 नए वार्डन की नियुक्ति की गई है। वहीं प्रो. मनीषा शर्मा को विश्वविद्यालय का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव संस्थान की व्यवस्थाओं को मजबूत करने और छात्रावास प्रबंधन व अनुशासन प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुचारू प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से छात्रावास व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों और अनुशासन से जुड़े मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
नई टीम के गठन से विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अनुशासन और बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन का दावा है कि इन बदलावों का सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा और परिसर में व्यवस्था पहले से अधिक सुदृढ़ होगी।