धारदार सहित युवक पकड़ाया

(अमित दुबे) – 7000656045
धनपुरी। थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नं. 04 शंकर मन्दिर के पास एक व्यक्ति लोहे के धारदार हथियार लेकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोनू उर्फ जैकप पिता मो. ईलियाज उम्र 34 वर्ष निवासी धनपुरी के कब्जे से लोहे का धारदार तलवार नुमा चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर उक्त धारदार हथियार जब्त कर आरोपी मोनू उर्फ जैकप के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।