मासूम के शिकार के बाद पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ,वन विभाग की मुस्तैदी से विजयराघवगढ़ अंचल में खौफ का अंत

0

मासूम के शिकार के बाद पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ,वन विभाग की मुस्तैदी से विजयराघवगढ़ अंचल में खौफ का अंत
कटनी/विजयराघवगढ़।। विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम घुनौर में 10 वर्षीय बालक राज कोल का शिकार करने वाला तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की सतत दो दिवसीय कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया गया। तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही घुनौर सहित खिरवा नंबर एक, खलैंधा, खेरवा, पथरहटा, सिंगौड़ी, हथेड़ा समेत आसपास के गांवों में फैली दहशत का माहौल समाप्त हुआ और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ग्राम घुनौर में तेंदुए ने पहले एक गाय का शिकार किया और उसी दौरान खेल रहे 10 वर्षीय राज कोल पर झपट्टा मारते हुए उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया था। ग्रामीणों के शोर-शराबे के बावजूद तेंदुआ घने जंगल में ओझल हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी तलाश के बाद बालक का शव घनी झाड़ियों से बरामद किया गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया था।

इसके ठीक अगले दिन खिरवा नंबर एक में भी तेंदुए द्वारा बस्ती में घुसकर गाय के बछड़े का शिकार किए जाने की घटना सामने आई, जिससे ग्रामीणों ने बच्चों और परिवारजनों को घरों में ही सुरक्षित रखने का निर्णय लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए। विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी ओम प्रकाश भलावी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रणनीति के तहत पिंजरे में बकरा छोड़ा। प्रारंभिक प्रयास में तेंदुआ चकमा देकर निकल गया, लेकिन गुरुवार–शुक्रवार की दरमियानी रात किए गए पुनः प्रयास में तेंदुआ पूरी तरह पिंजरे में कैद हो गया। श्री भलावी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तेंदुए को मुकुंदपुर सफारी के जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा,तेंदुए के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी ओम प्रकाश भलावी सहित पूरी वन विभागीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की और कहा कि समय रहते की गई कार्रवाई से किसी और अनहोनी को टाल दिया गया। यह घटना जहां एक ओर क्षेत्र को झकझोर देने वाली रही, वहीं दूसरी ओर वन विभाग की तत्परता, समर्पण और मानवीय संवेदनशीलता ने ग्रामीणों का विश्वास कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed