मंडलम अध्यक्ष दबंगई से कर रहे रेत का अवैध कारोबार 

0
अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। केवई नदी से अवैध रेत कारोबारियों द्वारा बदस्तूर रेत निकलने का कारोबार किया जा रहा है, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं, जिससे कारोबारियों को खुलेआम रेत का खनन और परिवहन करने की छूट सी मिल गई है। खनिज, पुलिस और राजस्व अधिकारी ऐसे खनन पर रोक नहीं लगा रहे हैं। कोतमा के निगवानी में कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रामजी तिवारी उर्फ घनश्याम तिवारी पर लगातार रेत चोरी करने के आरोप लग रहे हैं, साथ ही इसकी सूचना करोड़ों का ठेका लेने वाले ठेकेदारों को भी है, अवैध उत्खनन और परिवहन के चलते जहां आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, वहीं दूसरी ओर शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है, जिसकी जानकारी कई बार विभागीय जिम्मेदारों को भी दी गई है, बावजूद इसके अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर अंकुश न लग पाना विभाग की ही कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed