विधानसभा क्षेत्र में मनीषा सिंह का नही है जनाधार-फूलवती
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बगावती तेवर,पुनर्विचार के लिए प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
(शुभम तिवारी)शहडोल। जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की और जैतपुर विधायक मनीषा सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीषा सिंह की छवि जैतपुर में अच्छी नही है उन पर और उनके पति पर भ्रष्टाचार के आरोप है, जयसिंह नगर विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी नही चलेगा।उन्होंने केन्द्रीय चुनाव समिति एवं प्रदेश चुनाव समिति से पत्र के माध्यम से कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी पर पुनः विचार किया जाये और 01 टिकट स्व-सहायता समूह एवं भाजपा की सक्रिय महिला होने के नाते मुझ को मौका दिया जाये जिससे पूरे मध्यप्रदेश में समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और मध्यप्रदेश की महिलायें भारतीय जनता पार्टी का भरोसा जता सकेगी ।
जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 61397 स्व-सहायता समूह की महिलाओं का है समर्थन
मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूह की 57 लाख महिलाओं में 17 हजार महिलायें पंचायत चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत तक विभिन्न पदो पर चुनाव जीती है। मध्यप्रदेश सरकार ने 53 लाख महिलाओं को स्व-सहायता के माध्यम से सशक्त बनाया है जिसका उल्लेख मध्यप्रदेश सरकार अपने रिपोर्ट कार्ड में किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित कर हम महिलाओं को भविष्य में स्वालम्बी बनने का अवसर दिया है। आपने शहडोल के ग्राम पकरिया में मुझ आदिवासी महिला से भी संवाद किया है। जिसका उदाहरण कई बार राष्ट्रीय स्तर पर शहडोल जिले के आदिवासी लखपति दीदियों का जिक्र अपने उद्बोधन में आपके द्वारा किया गया है। मध्यप्रदेश में पंचायत से विधानसभा तक जाने के लिये स्व-सहायता समूह की सिर्फ 02 महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की थी जिसमें जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से मैं फूलबती सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल ने अपने क्षेत्र की विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु स्व-सहायता समूह की दीदियों एवं वरिष्ठजनों के कहने पर टिकट की मांग की है।
जयसिंह नगर विधानसभा की निवासी है फूलवती
पत्रकार वार्ता के दौरान फूलवती सिंह ने कहा कि मैं ग्राम भुरसी पोस्ट लोढ़ी थाना-गोहपारू की निवासी हूँ । स्व-सहायता समूह की महिला होने के नाते खन्नौधी सी.एल.एफ. की अध्यक्ष हूँ जिसमें लगभग 5 हजार महिलायें सदस्य है। ब्लाक गोहपारू के वार्ड क्र.07 से जिला पंचायत का चुनाव इन्हीं स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुझे 8000 मतो से जिताया है जिसकी वीडियो क्लीपिंग मीडिया को मेरे द्वारा दिखाया जा रहा है जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 61397 महिलायें स्व-सहायता समूह से जुड़ी है जिससे मेरा सीधा संपर्क है। मेरे साथ पूरे क्षेत्र की सी.एल.एफ. की अध्यक्ष दीदियां प्रेसवार्ता में साथ में है। 61397 महिलाओं के साथ यदि उनके पतियों को जोड़ दिया जाये तो 122794 मतदाता होते है । यदि इस क्षेत्र में कोई प्रत्याशी 80000 मत प्राप्त कर लेता है तो निश्चित ही विजयी हो जायेगा । यहाँ पर मै इसी आधार से चुनाव जीतने का दावा कर रही थी मेरे पक्ष में जनपद पंचायत गोहपारू के समस्त जनपद सदस्य, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सोहागपुर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जयसिंहनगर के उपाध्यक्ष ने मेरी उम्मीदवारी के पक्ष में लिखित समर्थन दिया था।
विधानसभा क्षेत्र के 4 जिंप सदस्यों का है समर्थन
जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 4 वार्ड जिला पंचायत का है जिसमें मेरी सहित 3 जिला पंचायत सदस्य है जिन्होंने मुझे उम्मीदवारी के लिये समर्थन दिये है । भारतीय जनता पार्टी की में सक्रिय सदस्य हूँ । महिला मोर्चा ब्लाक गोहपारू की मंडल अध्यक्ष हूँ । इसलिये समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं मेरे सहपाठी, पदाधिकारी कार्यकर्ता मेरे समर्थन में है । इसलिये इस क्षेत्र मेरी दावेदारी बहुत मजबूत है,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे विधानसभा क्षेत्र के निवासी को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बनाया है जिसका क्षेत्र में कोई सम्पर्क या जनाधार नहीं है, क्षेत्र में असंतोष है जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बागी तेवर देखने के बाद गुरुवार को मनीषा सिंह भाजपा नेताओं के साथ उन्हें मनाने उनके घर भी गई थी लेकिन आज उन्होंने पत्रकारवार्ता कर पार्टी को संकेत दे दिया कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।