30 जनवरी को होगा देश के शहीद परिवारों का सम्मान

शहडोल। बाबुलाइन क्रिकेट क्लब धनपुरी के तत्वावधान में 30 जनवरी को देश के शहिद परिवारों को सम्मान देने के उद्देश्य जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंडित शंभू नाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छोटेलाल सराओगी पूर्व विधायक सोहागपुर जय सिंह मरावी विधायक जैसीनगर ,फुंदे लाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़, श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जैतपुर, सुनील सराफ़ विधायक कोतमा, आजाद बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहडोल, कमल प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा शहडोल, शंकरानागाचारी महाप्रबंधक एसएसीएल सोहागपुर क्षेत्र एवं रविंद्र रवि करण त्रिपाठी सीएमओ धनपुरी शामिल होंगे