जनअभियान की टीम द्वारा टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाकर मास्क वितरण, दीवार लेखन व शपथ दिलाई गई!
जनअभियान की टीम द्वारा टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाकर मास्क वितरण, दीवार लेखन व शपथ दिलाई गई!
कटनी /रीठी! कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व प्रभावित है, वहीं शासन प्रशासन लोगो को बचाव हेतु हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आज कटनी जिला के विकासखंड रीठी में जनअभियान परिषद के मेंटर व मैं कोरोना वोलेंटियर्स (समाजसेवी) शरद यादव द्वारा पूरी टीम के साथ रीठी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज निम्न गतिविधियों को कराया गया:- ग्राम पंचायत में जाकर दीवार लेखन कराया गया साथ मे लोगों को बचाव हेतु सुझाव दिए गए। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए लोगों का सामाजिक सूरी व सुरक्षा के साथ पंजीयन का कार्य कराया जा रहा है जिससे लोगों को पंजीकरण होने के बाद आसानी से वैक्सीन लगाई जा सके। ग्राम में निवासरत ग्रामीणों को बचाव हेतु मास्क का वितरण व नियमित रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और नियमित रूप से सेनेटाइजर का उपयोग कर हाँथ धोने के लिए कहा। कोरोना वोलेंटियर्स द्वारा ग्राम के लोगो को इस महामारी से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए शपथ दिलायी गई जिससे वे प्रेरणा लेकर खुद व दूसरों को जगरूक करेंगे व ग्राम में फैली भ्रांतियों को दूर करने आवश्यक सहयोग की शपथ ली। इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनअभियान की टीम रीठी क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए जागरूकता अभियान व समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार अपना निश्वार्थ सेवा कर रही है जिसमे जनअभियान के मेंटर शरद यादव, वोलेंटियर्स अजय यादव, रीतेश यादव, महेश यादव, पप्पू विश्वकर्मा, लखन लाल, रामसिंह, अजय यादव, रोहित कुमार, बाबूलाल आदि का सहयोग रहा।