शास्त्री कालोनी में धूमधाम से मनाया गया माता जी का स्थापना दिवस, हवन पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन

शास्त्री कालोनी में धूमधाम से मनाया गया माता जी का स्थापना दिवस, हवन पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन
कटनी।। शहर के शास्त्री कालोनी चक्की घाट स्थित दुर्गा माता मंदिर में श्रीं दुर्गा सेवा समिति द्वारा माता जी की स्थापना दिवस पर मंदिर में सुबह से ही पूजन हवन का आयोजन किया गया.उसके पश्चात कन्या भोजन और भंडारे का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की भारी संख्या मे उपस्थिति रहीं। लोगों ने माता जी का हवन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में अनिल जायसवाल,अजय गुप्ता,लल्लू,राम नापित,सागर नापित,सीमा गुप्ता,अमित विश्वकर्मा,उमा नापित सहित कालोनी के लोगों की उपस्थिति रहीं।