मातृ शक्ति एवं बुजुर्गों का सम्मान ईश्वर की अर्चना के समरूप : कलेक्टर

0

सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत वृद्वाश्रम में हुई साफ-सफाई एवं स्वच्छता की पहल
शहडोल। मातृ शक्ति एवं बुजुर्गों का सम्मान ईश्वर की पूजा एवं अर्चना के समान होती है, सभी को अपने बुजुर्गों का
सम्मान करना चाहिए, जब बच्चे छोटे होते है तो माँ-बाप उनका लालन-पालन पूरे मनोयोग एवं समर्पित भाव से
करते है। मां-बाप के वृद्व होने पर बच्चों का कर्तव्य है कि उसी निष्ठा के साथ अपने माँ-बाप की सेवा करें। उक्त
उद्बोधन जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुुर में स्थित वृद्वाश्रम में आयोजित सुशासन सप्ताह
के तहत कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने वहां के वृद्वजनों से उनके
स्वास्थ्य एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। वृद्वाश्रम में रह रहे वृद्वजनों से उन्हें वृद्वा पेंशन
के बारे में भी जाना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी को वृद्वा पेंशन का लाभ मिलना चाहिए
जिनका आधार कार्ड़ लिंक नही है उन्हें जुड़वाकर उन्हें वृद्वा पेंशन दिलवाया जाएं। कलेक्टर ने तिलक लगाकर एवं
कंबल देकर चंद्रा सिंह, कमला, आशा गुप्ता सहित वृद्वजनों को सम्मानित भी किया।
सुशासन सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर की पहल पर जन अभियान परिषद के सदस्यों तथा
नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा वृद्वाश्रम में साफ-सफाई एवं स्वच्छता की गई। कलेक्टर ने उप संचालक

सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि वृद्वाश्रम की व्यवस्थाए सुदृढ़ करने के लिये हाल बाउण्ड्री फिनिसिंग, पेवर्स
ब्लाक्स लगाकर परिसर व्यवस्थित कराये। साथ ही शौचालय आदि की व्यवस्था भी करा दें तथा क्यारियां आदि
बनाकर साग एवं सब्जियां लगवायें तथा समय-समय पर उनकी देखभाल भी हो। कलेक्टर ने वहां रह रहे मातृ
शक्तियों एवं बुजुर्गों के साथ बैठकर वृद्वाश्रम के बारे में चर्चा की। कलेक्टर को वृद्वाश्रम में रह रही वृद्व माता ने
सुझाव दिया कि वृद्वाश्रम में रहने वाले हम सभी समय-समय पर बागवानी आदि का कार्य करें जिससे हमारा
शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बना रहेगा। इस पर कलेक्टर ने उनके सुझाव की प्रशंसा की तथा कहा कि वृद्वाश्रम
पॉलिथिन आदि ईधर- उधर न फेंका जाए, बल्कि डस्टबीन में डाला जायें। जिससे वृद्वाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को
किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने कहा कि समय-समय पर वे वृद्वाश्रम का निरीक्षण कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेंगी और
उनके स्वास्थ्य की जांच भी शिविर लगाकर कराया जाएगा। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित
किया कि वृद्वाश्रम में रह रहे वृद्वजनों को ऐसा वातावरण मिलना चाहिए कि उन्हें घर परिवार एवं अपनों की कमी
महसूस न हों।
मीडिया से रूबरू होकर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सुशासन सप्ताह में हो रही दिन -प्रतिदिन के गतिविधियों के
बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर तक चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर लगातार
आयोजित की जा रही है जिसमें नशा मुक्ति, स्कूलों के सामने से तम्बांकू, सिगरेट एवं गुटखा की दुकानों को हटाना
एवं पेसा एक्ट की जानकारी जन मानस को देना एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता, जल संरक्षण सहित अन्य कार्य
प्रशासन, जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्था एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा
कि हम सब मिलकर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ समाज की स्थापना करेंगे और हमें पूर्ण विश्वास है इसमें हम सफल
होंगें।
इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेन्द्र सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक
पाण्डेय, जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के सदस्यगण, वृद्वाश्रम में रह रहे राजवैद्य एस.के. शर्मा, तस्मीम
खान, नगरपालिका मोती लाल सिंह, धनंजय सिंह एवं अन्य कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed