कटाएघाट में रिवर फ्रंट को निखारने महापौर– निगमायुक्त सक्रिय मिलेगा नया भव्य स्वरूप शिव प्रतिमा से बढ़ेगा घाट का गौरव,बनेगा शहर का नया पर्यटन स्थल
कटाएघाट में रिवर फ्रंट को निखारने महापौर– निगमायुक्त सक्रिय मिलेगा नया भव्य स्वरूप शिव प्रतिमा से बढ़ेगा घाट का गौरव,बनेगा शहर का नया पर्यटन स्थल
कटनी।। नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने कटाएघाट पहुंचकर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही विकसित घाट की सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य , प्रभारी कार्यपालन यंत्री , सहायक यंत्री , उपयंत्री तथा निर्माण एजेंसी आर.के. शर्मा एंड ब्रदर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
महापौर एवं निगमायुक्त ने घाट पर बन रहे पाथवे, घाट निर्माण तथा सीढ़ियों के फ्लोरिंग कार्य का निरीक्षण कर इन्हें तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट के दूसरी ओर मिट्टी कटाव रोकने और क्षेत्र को और अधिक हराभरा बनाने के लिए सुंदर फूलदार पौधे, ग्रीन ग्रास, खस आदि लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही नदी के घाट की सफाई तथा बीच में स्थित चट्टान के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता से कराने को कहा।निरीक्षण के दौरान प्राकृतिक सुंदरता को और भव्य स्वरूप देने के उद्देश्य से महापौर एवं निगमायुक्त ने नदी के बाएं ओर स्थित रिक्त प्लेटफॉर्म पर चट्टान के नीचे ब्लैक स्टोन से निर्मित भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिमा के आसपास रेलिंग और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य से यह स्थान शहर का प्रमुख आस्था और पर्यटन स्थल बन सकेगा। साथ ही घाट के निकट के खाली स्थानों पर स्टील की रेलिंग लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने, पहाड़ियों के आस-पास की खरपतवार सफाई करने और पूरे क्षेत्र को आकर्षक रूप से विकसित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि कटाएघाट को शहर के प्रमुख पर्यटन व आस्था स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। रिवर फ्रंट को आधुनिक स्वरूप देते हुए चट्टानों के बीच शिवजी की अद्भुत प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा बाउंड्रीवाल, हरियाली बढ़ाने और घाट के संरक्षण-संवर्धन से संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर कटाएघाट एक शांत, भव्य और सुव्यवस्थित स्थल के रूप में नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।