महापौर का माधवनगर में व्यापक निरीक्षण, सड़क–सफाई और कार्यालय व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

0

महापौर का माधवनगर में व्यापक निरीक्षण, सड़क–सफाई और कार्यालय व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
कटनी।। नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार को माधवनगर क्षेत्र में सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था और निगम उप-कार्यालय की कार्यप्रणाली का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेमू कालाणी वार्ड, आचार्य कृपलानी वार्ड तथा माधवनगर उप-कार्यालय में पहुंचकर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद सुमन राजू माखीजा के साथ हेमू कालाणी वार्ड में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से बनी 300 मीटर लंबी सीसी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, समतलीकरण और मजबूती से जुड़े पहलुओं की गहन जांच की।
स्थानीय नागरिकों ने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के लिए महापौर और पार्षद का आभार व्यक्त किया, जिस पर महापौर ने बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।निरीक्षण के दौरान आचार्य कृपलानी वार्ड के निवासियों ने वार्ड में सफाई व्यवस्था कमजोर होने की शिकायतें महापौर के समक्ष रखीं। इस पर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करने और सफाई कार्य नियमित एवं प्रभावी ढंग से करने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में नगर निगम का सहयोग करते हुए कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में भागीदारी निभाएँ।

उप-कार्यालय का औचक निरीक्षण, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

महापौर श्रीमती सूरी माधवनगर स्थित नगर निगम के उप-कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अचानक निरीक्षण कर कार्यालयीन कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। कर्मचारियों द्वारा रखी गई आवश्यकताओं एवं तात्कालिक समस्याओं पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को बेहतर और सुचारु सेवाएँ मिल सकें। महापौर का यह निरीक्षण अभियान क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed