महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण,कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

0

महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण,कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
कटनी।। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों एवं निगम के अधिकारियों के साथ एम.एस.डब्लू ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्लांट की समग्र कार्यप्रणाली, शहर के विभिन्न वार्डों से आने वाले कचरे की मात्रा, उसकी प्रोसेसिंग की वर्तमान स्थिति तथा प्लांट में उपलब्ध मशीनरी, मानव संसाधन एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। महापौर ने प्लांट में संचालित कचरा प्रोसेसिंग तकनीक का बारीकी से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा निस्तारण की संपूर्ण प्रक्रिया नियमित, पारदर्शी एवं निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप संचालित की जाए, ताकि शहर से आने वाले कचरे का समयबद्ध, वैज्ञानिक एवं प्रभावी निपटान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही शहर की स्वच्छता एवं नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्लांट के सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों को कचरा संग्रहण व्यवस्था की सतत, सख्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा लापरवाही पाए जाने की स्थिति में जिम्मेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्वच्छता से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं नियमित निरीक्षण को प्राथमिकता दी जाए तथा प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्य किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed