महापौर ने भारत निर्माण कोचिंग के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्यों के दिए निर्देश

महापौर ने भारत निर्माण कोचिंग के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्यों के दिए निर्देश
कटनी। नगर निगम द्वारा संचालित केसीएस स्कूल में भारत निर्माण कोचिंग के माध्यम से नगर के युवाओं को UPSC, MPPSC, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी का सशक्त अवसर मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां 25 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका मंगलवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थल पर चल रहे सीढ़ियों की मरम्मत, हॉल की टाइल्स फ्लोरिंग, सीलिंग कार्य सहित खिड़कियों व दरवाजों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।