महापौर ने सिमररार घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश-श्रद्धालुओं को न हो असुविधा

महापौर ने सिमररार घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश-श्रद्धालुओं को न हो असुविधा
कटनी।। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड क्रमांक 45 अमीरगंज पडरवारा स्थित सिमररार नदी घाट पहुंचकर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को साफ-सफाई, घाट के कटाव व गड्ढों की फिलिंग, मार्ग की झाड़ियों की कटाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा जैसे सभी इंतजाम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, स्थानीय पार्षद विनोद लाला भुट्टु, पूर्व पार्षद आलम भाई, सुधीर पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महापौर ने अधिकारियों से कहा कि विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन नगर का महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व है, अतः व्यवस्थाएं बेहतर और सुव्यवस्थित रहनी चाहिए।