गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी करेंगी ध्वजारोहण

0

गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी करेंगी ध्वजारोहण


कटनी। गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तो वहीं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा नवीन जल शोधन संयंत्र में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारियां निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा कर ली गईं है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत निगम के सार्वजनिक भवनों स्मारकों विद्यालयों में 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा । नगर निगम के अन्य स्थलों पर एमआईसी सदस्य एवं पार्षद ध्वजारोहण करेंगे जिसमें अग्निशामक कार्यालय में अवकाश जायसवाल, साधुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मिथिलेश जैन, प्राथमिक शाला रघुनाथगंज में श्रीमती अर्चना विनीत जायसवाल, केसीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ रमेश सोनी,केएल कनकने प्राथमिक शाला में सचिन कुमार बहरे (सोनू), शासकीय प्राथमिक शाला कावसजी वार्ड में श्रीमती संजू जीवन चौधरी, प्राथमिक शाला पुरैनी आधारकाप में श्रीमती नन्हीं बाई तुलाराम गोटिया, फिल्टर हाउस कटायेघाट में सुभाष शिब्बू साहू, गोल बाजार पार्क में श्रीमती सीमा अरविंद श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला कुठला में श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, प्राथमिक शाला पहरुआ में श्रीमती सरला संतोष मिश्रा,प्राथमिक शाला नदीपार में ओमप्रकाश बल्ली सोनी,धंतीबाई माध्यमिक शाला में श्रीमती नीतू कपिल रजक, स्वर्णकार प्राथमिक शाला मसुरहा वार्ड में श्रीमती शीला अंजू सोनी, प्राथमिक शाला सावरकर वार्ड में राजेश भास्कर, प्राथमिक शाला निषाद स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड में श्रीमती बीना संजू बनर्जी,प्राथमिक शाला बालक खिरहनी एवं प्राथमिक कन्या शाला खिरहनी में सुखदेव चौधरी, माध्यमिक शाला एनकेजे किदवई वार्ड में श्रीमती फमीदा चोखे भाईजान माध्यमिक उच्चतर विद्यालय एनकेजे में श्रीमती रागनी मनोज गुप्ता,प्राथमिक शाला एनकेजे लाल स्कूल में श्रीमती प्रभा राजू गुप्ता,प्राथमिक शाला अंबेडकर वार्ड में संतोष शुक्ला, सामुदायिक भवन राजीव गांधी वार्ड में श्रीमती प्रेमवती डब्बू रजक, रविंद्रराव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती पैरवी बिट्टू, गुलाबचंद प्राथमिक शाला में श्रीमती खुशबू अनिरुद्ध सोनी, यशोदाबाई पुत्री शाला में जयनारायण निषाद,पुरवार पुत्री शाला ईश्वरी पुरा वार्ड में श्रीमती अजरा साहिन, शासकीय कन्या शाला सिविल लाइन में मौसूफ बिट्टू, प्राथमिक शाला मदन मोहन चौबे वार्ड में श्रीमती सुशीला मिश्रीलाल, प्राथमिक शाला बरगवा शशिकांत तिवारी, आदर्श प्राथमिक शाला वंशस्वरूप वार्ड में श्रीमती सुमित्रा रावत, माध्यमिक शाला सीएलपी वार्ड में श्रीमती अलका अरुण पांडे, प्राथमिक शाला मंगलनगर में श्रीमती सुनीता कमलेश चौधरी, प्राथमिक शाला छपरवाह में श्रीमती शकुंतला सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला विलगवा में अधिवक्ता लव साहू, शासकीय प्राथमिक शाला टिकरिया लखेरा में अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता,शासकीय प्राथमिक शाला खैबर लाइन में श्याम पंजवानी, शासकीय प्राथमिक शाला कैरन लाइन कैंप में ईश्वर बहरानी (ईशू भैया),शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंप में श्रीमती सुमन राजू माखीजा, शासकीय प्राथमिक कन्या शाला रॉबर्ट लाइन में गोविंद चावला, प्राथमिक शाला महाराणा प्रताप वार्ड में श्रीमती तुलसा गुलाब बैंन, शासकीय प्राथमिक शाला पडरवारा में विनोद लाला यादव (भुट्टू), उप कार्यालय माधवनगर में श्रीमती राजकुमारी मिथिलेश जैन एडवोकेट, सामुदायिक भवन संजय नगर सरस्वती विद्यालय के पास श्रीमती रेखा संजय तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला अमकुही में शशिकांत तिवारी एवं शासकीय पुरवार हाई स्कूल शिवनगर में उमेन्द्र अहिरवार (ओमी) द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed