बरसी मेले की तैयारियों का महापौर श्रीमती सूरी ने किया निरीक्षण दरबार में किया श्रमदान, दिया स्वच्छता और सेवा का संदेश
बरसी मेले की तैयारियों का महापौर श्रीमती सूरी ने किया निरीक्षण
दरबार में किया श्रमदान, दिया स्वच्छता और सेवा का संदेश
कटनी।। श्रद्धा, सेवा और समर्पण की पावन भावना से ओत-प्रोत दो दिवसीय बरसी मेला महोत्सव की तैयारियों का बुधवार की शाम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने माधवनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया। महापौर ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि “दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, यही हमारी सबसे बड़ी सेवा है।” श्रीमती सूरी ने कहा कि बाबा माधव शाह दरबार की यह बरसी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, सद्भाव और एकता का पर्व है, जिसमें सभी धर्मों के लोग मिलकर संत परंपरा के इस महोत्सव को जीवंत करते हैं। उन्होंने कहा कि संतों के वचनों से प्रेरणा लेकर हमें समाज में प्रेम, सेवा और स्वच्छता का संदेश देना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, कीटनाशक छिड़काव जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी तैयारियाँ चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। भावनात्मक दृश्य उस समय देखने को मिला जब महापौर श्रीमती प्रीति सूरी स्वयं ब्रह्मभोज प्रांगण में पहुंचीं और महिला श्रद्धालुओं के साथ बैठकर सब्जी काटने और भोजन बनाने में सहयोग किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर संत सेवा में अपनी आस्था व्यक्त की। इसके बाद महापौर श्रीमती सूरी ने पार्षद दल और श्रद्धालुओं के साथ बाबा माधव शाह दरबार परिसर में सामूहिक श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। दरबार की पवित्र भूमि पर झाड़ू लगाते हुए उन्होंने कहा — “स्वच्छता केवल सफाई नहीं, यह हमारी श्रद्धा की परंपरा है।” निरीक्षण के उपरांत महापौर ने बाबा माधव शाह चिकित्सालय पहुंचकर नवीन ऑपरेशन कक्ष का अवलोकन किया और अस्पताल में उपचाररत मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अंत में महापौर श्रीमती सूरी ने हरे माधव दरबार साहिब पहुंचकर सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के चरणों में मत्था टेका और नगर के विकास, सुख-समृद्धि एवं सभी नगरवासियों के कल्याण की कामना की।