रोड नाली कवरिंग कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

रोड नाली कवरिंग कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
कटनी।। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा ईश्वरीपुरा वार्ड के दिलावर चौक में लगभग 8 लाख की लागत से बनने जा रही रोड एवं नाली कवरिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर वार्ड के नागरिकों को विकास कार्य की सौगात देते हुए, सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं पौधों को संरक्षण देने हेतु अपने आस पास में जनजागरूकता लाने की अपील की गई। जिससे की विकास कार्यों के साथ साथ अपने आस -पास का वातावरण भी स्वच्छ एवं सुन्दर हो। इस दौरान स्थानीय पार्षद,एमआईसी सदस्य,उपयंत्री, ठेकेदार एवं अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।