महापौर प्रीति सूरी की शहर विकास पर समीक्षा बैठक ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग और जगन्नाथ चौक–घंटाघर रोड चौड़ीकरण को दी सर्वोच्च प्राथमिकता

0

महापौर प्रीति सूरी की शहर विकास पर समीक्षा बैठक
ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग और जगन्नाथ चौक–घंटाघर रोड चौड़ीकरण को दी सर्वोच्च प्राथमिकता
कटनी।। नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शहर के प्रमुख विकास कार्यों और चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर ने स्पष्ट कहा कि शहर की आधारभूत संरचना मजबूत करने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। बैठक के दौरान महापौर ने बताया कि शहर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़भाड़ को देखते हुए शहरी ट्रांसपोर्टर्स को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से अद्यतन कार्यवाही की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि—
ट्रांसपोर्ट नगर में चिन्हित भूखंडों पर अलग-अलग बोर्ड लगाए जाएँ।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेजी से की जाए।
शेष ट्रांसपोर्टर्स को शीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कराया जाए।
जगन्नाथ चौक–घंटाघर मार्ग चौड़ीकरण पर सख्त रुख
महापौर श्रीमती सूरी ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण संबंधी विषयों की जानकारी ली। सहायक यंत्री सुनील सिंह ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस वितरित किए जा चुके हैं तथा जल्द ही पुलिस, राजस्व व निगम प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाएगी। महापौर ने निर्देश दिए कि इस कार्यवाही को अत्यंत प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए, ताकि सड़क चौड़ीकरण कार्य शीघ्र गति पकड़ सके। महापौर ने निर्माणाधीन नई चौपाटी, अधोसंरचना विकास तथा शहर के अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति और बाधाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। ओवर ब्रिज के नीचे रिक्त भूमि के सुरक्षित उपयोग एवं सौंदर्यीकरण संबंधी पूर्व निर्देशों पर प्रगति बताते हुए अधिकारियों ने अवगत कराया कि स्थल का माप लिया जा चुका है। महापौर ने इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने राजस्व वसूली कार्यों में गति लाने को कहा। साथ ही प्रेम नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी, लिपिक आलोक गर्ग सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *