चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं का किया निरीक्षण

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज शहडोल मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां पर बनाए गए विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया। मंत्री श्री सारंग ने ओपीडी कक्ष, ईसीयू कक्ष, एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण किया तथा साथ ही मॉड्यूलर ओ.टी. रूम, ड्राईरन रूम निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खियों के लगे छत्ता को शीघ्र हटवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मधुमक्खी ना लगे इसकी प्रॉपर व्यवस्था बनाई जाए। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के लगाए जाने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा कंप्यूटर द्वारा कि जाने वाली प्रक्रियाओं की व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी लैब, बायोकेमिस्ट्री लैब, साइटोपैथोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर नरेश पाल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।