्रअधिवक्ताओं की बैठक 1 फरवरी को

शहडोल। अधिवक्ता दिनेश दीक्षित ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं की बैठक आगामी 1 फरवरी की दोपहर 2 बजे अभिभाषक कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संघ की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति तथा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी तथा अधिवक्ता परिजात मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि कार्यकारिणी का निर्वाचन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की 11 जनवरी को दी गई, सूचना के बाद तथा निर्वाचन हेतु तैयारियां शुरू कर दी गई है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा वेरीफिकेशन के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूची के आधार पर सदस्य मतदान कार्यक्रम में भाग लेने के अधिकारी होंगे, आम बैठक में सभी अधिवक्ताओं से उपस्थित होने की अपील की गई है।