जन जागरूकता अभियान ( नशा मुक्ति) को लेकर थाने में बैठक आयोजित

Narad#9826550631
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना परिसर में शनिवार की शाम नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान को लेकर गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ जनों सहित आसपास के समाज सेवियों को इसमें शामिल किया गया । जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सहयोग की अपील भी की गई। गोहपारू थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार ने क्षेत्र को नशा मुक्त करने और जनहित में नशे की रोकथाम करने हेतु जागरुकता फैलाने का आवाहन क्षेत्र की जनता से किया है वहीं प्रभारी ने कहा कि देश को बेहतर बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों को आगे आना होगा हमें एकजुट होकर देश को नशा मुक्त बनाना होगा उन्होंने कहा कि नशा बुराइयों की ओर धकेलता है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नशे को लेकर बिखर रहे परिवार को बचाने के लिए जागरुकता की सख्त जरूरत बताई जा रही है। वहीं इस नशा मुक्त जागरुकता अभियान में गोहपारु पुलिस मदद के लिए तैयार है जहां इस बैठक में जनता महाविधालय के संचालक कृष्ण कांत तिवारी (संतोष) सहित आसपास के क्षेत्र वरिष्ट नागरिकों को भी बैठक में शामिल किया गया है।