एक शाला एक परिसर’ अन्तर्गत बैठक का हुआ आयोजन

0

31289918 - business meeting

(सुनील मिश्रा) -9755476196

धनपुरी। शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र धनपुरी में एक शाला एक परिसर के अंतर्गत आने वाले शाला प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी संस्था प्रधान उपस्थित रहे एवं एक शाला एक परिसर के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। शासन के द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब जिन विद्यालयों में एक ही परिसर में प्राथमिक माध्यमिक या फिर उच्चतर विद्यालय संचालित होते थे और सभी संस्थाओं के हेड मास्टर प्राचार्य अलग-अलग होते थे, अब वहां बड़ी संस्थाओं के प्राचार्य मुखिया होंगे। इस नियम के आने के बाद से संस्थाओं में शिक्षकों की कमी दूर करने में भी प्रशासन को सहूलियत प्राप्त होगी। संकुल केंद्र धनपुरी के अंतर्गत आने वाले एक शाला एक परिसर से संबंधित विद्यालयों का विवरण इस प्रकार है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में संलग्न माध्यमिक शासकीय कन्या धनपुरी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में संबंद्ध माध्यमिक शासकीय बालक धनपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई नंबर 3 में संबंद्ध माध्यमिक शाला अमलाई नंबर 3, शासकीय हाई स्कूल बेम्हौरी में संबद्ध माध्यमिक शाला बेम्हौरी, प्राथमिक शाला बेम्हौरी, शासकीय हाई स्कूल सोनहा में संबद्ध माध्यमिक शाला सोनहा प्राथमिक शाला सोनहा, शासकीय हाई स्कूल खोह से संबद्ध माध्यमिक शाला खोह प्राथमिक शाला खोह, माध्यमिक शाला धनौरा से संबद्ध प्राथमिक शाला धनौरा, माध्यमिक शाला तुरी से संबद्ध प्राथमिक शाला तुरी एवं माध्यमिक शाला सैगिन से संबद्ध प्राथमिक शाला सैगिन। इस बैठक में संकुल प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ व्याख्याता उमेश सिंह आशुतोष तिवारी प्रद्युम्न पांडे बृजमोहन मिश्रा लखनलाल सूर्यवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed