कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल द्वारा किया गया सम्मान

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल द्वारा किया गया सम्मान
कटनी।। महावीर जयंती के पावन अवसर पर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर के सिद्धांत “जियो और जीने दो” के संदेश को आगे बढ़ाते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें भारी संख्या में जागरूक जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी दौरान हमारी संस्था कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का सम्मान तिलक लगाकर और प्रभु का आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा पहनाकर किया गया। यह शिविर दिगंबर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने आयोजित किया गया। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भी आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी का जो प्रतिवर्ष जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान शिविर लगाया जाता हैं।