आरजू को इंसाफ दिलाने सौंपा ज्ञापन

0

कलेक्टर ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

(अमित दुबे) – 7000656045

शहडोल। अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के माध्यम से समस्त नगर वासियों की तरफ से पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह काम्प्लेक्स में बुधवार को एकत्रित होकर विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को शहर की बेटी स्व. आरजू गुप्ता (कटारे) जिनका विवाह 08 दिसम्बर 2020 को नौबस्ता कानपुर निवासी अमनदीप से हुआ था, मगर डोली उठने के मात्र 17 दिन के भीतर ही उसकी दर्दनाक हत्या कर दी गई जिसको न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

कमेटी बनाकर कराये जांच

कलेक्टर से मांग किया कि पीडि़त परिवार एवं जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर इस हत्याकांड की जांच करायें एवं फास्ट ट्रैक न्यायालय में प्रकरण चलाकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए आवश्यक कदम उठायें।

ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपते समय पीयूष शुक्ला, आशीष तिवारी, दिव्यांश मिश्रा, सोमित मोहन पाठक, प्रबोध पाण्डेय, मुनेश पाण्डेय, दीपक तिवारी, राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, आशीष तिवारी, सोनू द्विवेदी, मनीष पाण्डेय, रूपेश मिश्रा, मुन्ना गौतम, शोभित द्विवेदी, डी.के.द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, आकाश शर्मा, विवेक तिवारी, राज नारायण द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, आशीष त्रिपाठी, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, तरुण मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, नीरज मिश्रा, आकाश तिवारी, अमर राधे दुबे, शशांक निगम, हनी शुक्ला, अस्मित द्विवेदी, मनीष केवट, सृजन ओझा, पंकज मिश्रा, पिंकू तिवारी, मनोज त्रिपाठी, शिवम सेन, अजय कोरी, विनोद प्रजापती, दुर्गेश शर्मा, विपिन पाठक सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed