बिजली की समस्या कों लेकर विधुत विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारे बाजी अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

बिजली की समस्या कों लेकर विधुत विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारे बाजी अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


कटनी ॥ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के निर्देशानुसार एनएसयूआई बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जनो व युवा साथियों के साथ ढीमरखेड़ा अनुविभागीय कार्यालय के सामने एकत्रित होकर विधुत विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पुलिस प्रसासन की मौजूदगी में अनुभिभागी अधिकारी को ज्ञापन सौपा कर अवगत कराया कि पिछले आठ माह से ढीमरखेड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाला बिजौरी ग्राम समेत सात अन्य गाँव खंतरा , महुदा,खमरिया,अमझामें बिजली की समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित विभाग को समस्या से अगवत कराया लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र बारिश न होने की वजह से किसान अब मात्र विधुत के ऊपर आश्रित है ऐसे हालत में बिजौरी ग्राम समेत अन्य गावो के किसान परेशानियों का सामना करने को मजबूर है। विधुत कर्मियों के लापरवाही के कारण पिछले आठ माह से किसान ग्रामीणों परेशानी झेल रहे है।सात दिवस के भीतर समस्या का निदान नही किया गया तो तहसील कार्यालय महाघिराव किया जाएगा,जिसकी जवाबदेही शासन प्रसासन की होगी। ज्ञापन के दौरान इनकी रही उपस्थित,शैलेन्द्र पोराणिक , छत्तरपाल सिंह ,राकेश मारवी ,सतीश रजक, स्वतंत्र चौरसिया , माधव तिवारी ,सोहेल खान ,शहरुख खान , मनीश राय , कुलेन्द्र रैदश समेत अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed