MP में शिक्षक भर्ती को लेकर महामहिम राज्यपाल जी के नाम तहसीलदार महोदय को बुढार में ज्ञापन दिया गया

शहडोल । मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 में निकली थी और 2 वर्ष बाद भी नियुक्ति न हो पाने के कारण चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा महामहिम राज्यपाल जी के नाम से आज तहसीलदार महोदय को बुढार में ज्ञापन दिया गया।। ज्ञापन में जो मुख्य बातें लिखी गयी उसमे बताया गया कि प्रदेश स्तर पर सभी चयनित अभ्यर्थी मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में और प्रताड़ित हैं।
पूरे प्रदेश में लगभग 30,000 पात्र अभ्यर्थी हैं जो नियुक्ति के लिए लंबे समय से इंतजार में हैं। पिछले 5 महीनों से प्राइवेट शिक्षण बंद होने से इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय हो गई है। पिछले कुछ महीनों से सभी चयनित अभ्यर्थियों ने ट्विटर, तथा अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से भी सरकार का ध्यान खींचना चाहा लेकिन निराशा ही हाथ लगी। अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश के लगभग सभी कलेक्टर,विधायकों ,सांसदों को कुछ दिनों पूर्व ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई ।
लेकिन अभी तक शिक्षा मंत्री जी या मुख्यमंत्री जी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। अंत में अब प्रदेश के सभी चयनित अभ्यर्थियों ने कुंठित होकर राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि या तो सरकार उन्हें नियुक्ति दे दे या फिर जहर दे दे।