नववर्ष के पहले दिन सादगी का संदेश, कलेक्टर–एसपी ने पैदल नापी शहडोल की सड़कों की नब्ज

0

(अनिल तिवारी )

शहडोल। नए साल के पहले ही दिन शहडोल में प्रशासन का एक अलग और प्रभावशाली अंदाज देखने को मिला। जिले के कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला तथा कोतवाली प्रभारी रावेंद्र तिवारी मंगलवार की शाम बिना किसी तामझाम और लाव-लश्कर के शहर भ्रमण पर निकल पड़े।

साल का पहला दिन होने और अवकाश के चलते शहर की सड़कों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ थी। ऐसे में जब लोगों ने जिले के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सामान्य वेशभूषा में पैदल शहर का हालचाल लेते देखा, तो वे हैरान रह गए। आम नागरिकों के बीच यह चर्चा होती रही कि आखिर प्रशासन इस तरह अचानक सड़क पर उतरकर क्या संदेश देना चाहता है।

कोतवाली क्षेत्र से शुरू हुआ यह भ्रमण शंकर टॉकीज, सब्जी मंडी, गांधी चौक, पुराना शेर चौक, परमट सहित अन्य प्रमुख मार्गों और चौराहों तक पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों ने शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और जनसुविधाओं की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। कई स्थानों पर आमजन से सीधा संवाद भी किया गया और उनकी समस्याएं सुनी गईं।

इस पहल को प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है। बिना सायरन, बिना प्रोटोकॉल और बिना सुरक्षा घेरे के सड़क पर उतरकर निरीक्षण करना यह दर्शाता है कि प्रशासन केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता के बीच खड़ा है।

अधिकारियों का यह सादगीपूर्ण और जमीन से जुड़ा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। कई नागरिकों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। लोग इस कदम को नए साल की सकारात्मक शुरुआत और प्रशासन के नए कार्यसंस्कृति के संकेत के रूप में देख रहे हैं।

नववर्ष के पहले दिन शहडोल में हुआ यह पैदल भ्रमण प्रशासन और जनता के बीच भरोसे की एक नई कड़ी जोड़ता नजर आया, जिसकी चर्चा पूरे शहर में बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed