गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश
गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश
कटनी! नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में जलशक्ति अभियान (कैच दा रैन) के तहत गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, केडीसी डायरेक्टर पारस जैन, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना रुक्मणि प्रताप सिंह, जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र कीर्तिका कुहर उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र जिला अधिकारी कीर्तिका कुहर ने जलशक्ति अभियान कार्यक्रम पर कटनी जिले में चलाए जा रहे जल संचयन एवं संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान, रैली, गोष्ठी, नारे लेखन एवं आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने जल सरक्षंण बताया कि जल के बिना जीवन संभव नही है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं जल संचयन हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान सराहना करते हुए के डी सी कॉलेज डायरेक्टर पारस जैन ने अपने उद्बोधन में आज के परिवेश में पानी के बचाव एवं संरक्षण हेतु कहा कि यदि हम पानी की बर्बादी नही रोक सके तो आने वाले वर्षों में पानी एक ज्वलन्त समस्या होगी। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. रुक्मणि प्रताप सिंह ने परंपरागत पानी के स्रोत को बचाने, संरक्षण पर जोर देने की बात कही और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में तिलक महाविद्यालय कटनी, कन्या महाविद्यालय कटनी, गायत्री ज्ञान योग परिषद के युवा कलाकारो ने जल के संचयन एवं बर्बादी को रोकने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया। इस अवसर कार्यक्रम में शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्रायें व अन्य संबंधित नागरिक भी उपस्थित रहे।