बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
उमरिया। जिले के करकेली बीआरसीसी अंतर्गत ग्राम पिनौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि 23
जून को कक्षा 5 वीं और 8 वीं का अंग्रेजी का पेपर था, लेकिन कक्षा 5वीं के लिफाफों में कक्षा 8 वीं का पेपर था, कुल 34
पेपर कम थे, जिनकी फ़ोटोकॉपी करवा कर छात्रों को वितरित की गई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिन
कक्षा 5 वीं का हिंदी की पूरक परीक्षाएं हुए कुल 60 में से मात्र 20 पेपर ही हमें जिले से मिले थे, बाकी की फ़ोटो कॉपी
करवाई गई है। डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र सुमिता दत्ता ने बताया कि पेपर भोपाल से नही आए हैं। वहीं जब डीपीसी
सुमिता दत्ता से बताया गया कि पिनौरा में 5 वीं के बच्चो को 8 वीं का पेपर दे दिया गया है तो उनका कहना था क्या
आपने देखा या हमने देखा, किसी के कहने से कुछ नही होता। पेपर भोपाल से अभी पहुँच नही पाए है। मैडम से जब
यह बात 10 बजकर 16 मिनट में की जा रही थी, तब उन्होंने ने कहा कि पेपर 9:30 से है, अभी पेपर नहीं पहुंचे है, कुछ
टेक्निकल समस्या है। वहीं पिनौरा परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल करवाते हुए झुंड में बच्चों के साथ बैठे शिक्षक भी
नजर आए। कुल मिलाकर 8 वीं और 5 वीं के बच्चों की पूरक परीक्षा लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है, लेकिन जिम्मेदार
मौन हैं।