निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन चार्ज हेतु भुगतान किया जाने वाली राशि mgm अस्पताल प्रबंध ने छोड़ने का लिया फैसला
निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन चार्ज हेतु भुगतान किया जाने वाली राशि mgm अस्पताल प्रबंध ने छोड़ने का लिया फैसला
कटनी ! एमजीएम हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर कटनी में कोवीड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जा चूका है , वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सोमवार , बुधवार , गुरूवार , शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक किया जाना है। जिसमें शासन द्वारा 250 रूपये का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया गया है , इस भुगतान में 150 रूपये हॉस्पिटल द्वारा शासन को भुगतान किया जाना है वहीँ 100/- अस्पताल को वैक्सीनेशन चार्ज के रूप में प्राप्त होगा परन्तु एम.जी.एम. हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो शासन को राशि भुगतान की जानी है मात्र वही राशि लोगों से जमा कराया जायेगा और निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन चार्ज हेतु भुगतान किया जाने वाली राशि 100/- रूपये प्रति व्यक्ति अस्पताल प्रबंध ने छोड़ने का फैसला लिया है। वैक्सीनेशन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन के एमजीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सम्पर्क कर सकते है़ !