मंत्री इमरती देवी ने 107 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
डबरा। डबरा में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है, शहर में खस्ताहाल पड़ी सडक़ों के बनने का काम शुरू हो गया है और साथ ही अब लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने डबरा वासियों के लिए सौगातों का पिटारा नगर पालिका के द्वारा खुलवा दिया है एक ही दिन में 107 करोड़ के कामों का भूमिपूजन कर बता दिया कि डबरा के विकास को लेकर वो कितनी संजीदा है इमरती देवी हर मंच से डबरा का विकास करने की बात कहती है और डबरा के विकास के लिए नगर पालिका द्वारा इतने कामों की सौगात से डबरा वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी और नगर का सौंदर्यीकरण भी होगा। 
इस दौरान 57 करोड़ की अमृत योजना का लोकार्पण भी किया गया साथ ही वार्ड नंबर 3, 10, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 20, 23 और 27 नंबर वार्ड में डामरीकरण रोड, डिवाइडर पर रेलिंग जाली, पौधारोपण, शहर के स्वागत द्वार , चौराहे पर लगी मूर्तियों का सौंदरीयकरण व अन्य 50 करोड़ के कार्य डबरा में होंगे। इस अवसर पर प्रमुख तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे सभी पीआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे । इमरती देवी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा मेरी प्राथमिकता केवल एक है, वो है डबरा का विकास, डबरा का विकास होगा तो, डबरा की जनता को खुशी होगी और मेरी जनता अगर खुश रहेगी तो, ये देख मैं भी खुश रहूंगी क्योंकि जनता की खुशी में ही मेरी खुशी है और जनता की सेवा मैं करना चाहती हूं जो कि कर भी रही हूं चुनाव भले ही हार गई लेकिन फिर भी डबरा विधानसभा में 700 करोड़ से ज्यादा के काम चल रहे हैं कुछ भी काम होता है मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और महाराज से कहकर करा लेती हूं उनकी बदौलत ही डबरा में करोड़ों के काम जारी है।