टीबी मुक्त घोषित 3 ग्राम पंचायतों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
टीबी मुक्त घोषित 3 ग्राम पंचायतों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
कटनी।. प्रभारी मंत्री ने कटनी जिले की तीन टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों बडवारा की जगुआ एवं नदावन सहित विकासखंड ढीमरखेड़ा की टोला ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंचों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार मिश्रा, महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, विंकी सिंहमारे उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह सहित समस्त जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।