प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

0

प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
कटनी। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।
सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश की उन्नति में राज्य सरकार की योजनाओं की भूमिका का वाचन किया।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री म प्र शासन एवम कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लाइन झिंझरी में ध्वजारोहण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा मुख्य मंत्री के संबोधन के वाचन एवम परेड की सलामी लेने के बाद सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उपरांत बधाई संदेश, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, ज़िला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, महापौर श्रीमती प्रीति सुरी एवं समस्त प्रशासनिक एवम पुलिस अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात शहीद स्मारक पुलिस लाइन कटनी में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री म प्र शासन एवम कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, कलेक्टर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अमर शहीदों को याद किया । एवं शहीद स्मारक परिसर में वृक्षारोपण किया ।

कलेक्टर ने निवास और कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण


कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे निज निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव ने प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लिटौरिया व डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट कार्यालय तिरंगी रोशनी की भव्य और गरिमामय सजावट से जगमगाया

प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह के बुधवार की रात सर्किट हाउस कटनी पहुंचने पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एस पी श्री अभिजीत कुमार रंजन ने आत्मीय स्वागत कर सौजन्य भेंट की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य दीपक टंडन सोनी भी मौजूद रहे।

नगर निगम कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा महापौर ने किया ध्वजारोहण


स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण किया। नगर निगम कार्यालय में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण उपरांत के.सी.एस स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गीत का गायन किया गया।तत्पश्चात् महापौर प्रीति संजीव सूरी ने उद्बोधन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed