ऐतिहासिक बाणगंगा मेला का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

0

 

सोहागपुर की कला मंडली ने भजन की दी प्रस्तुति

शहडोल। मकर संक्रांति का पर्व शुरू हो गया है, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में मुख्यालय में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बाणगंगा मेले का राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने परंपरागत तरीके से फीता काटकर उद्घाटन किया। सबसे पहले वह बाणगंगा मंदिर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और इसके बाद भजन मंडली के साथ सीताराम धुन गाते हुए मेले की ओर चले, फीता काटने के बाद धर्म ध्वज फहराया। मंच से सोहागपुर की कला मंडली ने भजन की प्रस्तुति दी। मेला के उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण देते हुए नपा अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि यह मेला अति पुरातन है। पहले मेला छोटा था अब यह विशाल हो गया है। कमल प्रताप सिंह बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि युग रामराज्य का आ गया है, तिल गुड़ के लड्डू इस पर्व की पहचान है। सभी अयोध्या जाएं और रामलला के दर्शन करें। विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि मेला हमे हमारे पुराने इतिहास को बताता है। अमिता चपरा ने कहा कि रंगारंग कार्यक्रम से मेले की सुंदरता बढ़ जाती है। 77 साल बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ रही है। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि यह मेला हमारी सांझी विरासत है। राजमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अंतर्मन से आप सभी को प्रणाम। उन्होंने कहा कि मेला हमे तीर्थ की याद दिलाता है। हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें, परंपराएं जीवित रहें। पारिवारिक भाव से मेले की व्यवस्था चले। किसी तरह की किसी को कोई दिक्कत न हो। 500 साल बाद आज वह दिन आ गया है, जब हम प्रभु श्रीराम का मंदिर तैयार होता देख रहे हैं। आज विकास की धारा तेज बह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम का संचालन विवेक पांडे ने किया। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा, विधायक मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष गुप्ता सहित समस्त पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक पांडे ने किया। कार्यक्रम ने सीएमओ अक्षत बुंदेला, डीएसपी सिटी राघवेन्द्र द्विवेदी, मेला प्रभारी शरद गौतम सहित नपा का अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed