अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने सुदर्शन चैनल के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शशिकांत कुूशवाहा
सिंगरौली । सुदर्शन चैनल के मालिक व बिंदास बोल के एंकर सुरेश चव्हाण के ऊपर देश में जातिवाद का जहर घोलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने बाबत अल्पसंख्यक विकास कमेटी समेत कई संगठन पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ नाजी संघ , मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, इंडियन लायन एसोसिएशन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर सिंगरौली के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर बीपी पांडेय जी को ज्ञापन सौंपा गया, अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के उद्देश्य से देश के कुछ पत्रकारों का काम अब पत्रकारिता छोड़ हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना, समाज को एक दूसरे से लड़ाना, उनके बीच ज़हर भरना और उन्हें दंगाई बनाना रह गया है,और उन तथाकथित पत्रकारों में सबसे बड़ा नाम सुदर्शन चैनल के संपादक व विंदास बोल के एंकर सुरेश चव्हाण का है, एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो सुरेश चव्हाण के एक शो बिंदास बोल का एक प्रोमो है जिसमें मुस्लिमों के UPSC एग्जाम क्लियर करने को नौकरशाही जिहाद व आतंकवादी बताया गया है, वह उस वीडियों में चीख रहे है और कह रहै है कि वो अपने आने वाले शो में सरकारी नौकरशाही में मुस्लिमों की घुसपैठ का पर्दाफास करेगा, उसने यह भी कहा कि अचानक मुस्लमान IAS और IPS में कैसे बढ़ गए,वहीं उसने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई कर UPSC क्लियर करने वालों को जामिया जिहादी बताया अर्थात लोक सेवा आयोग की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है ,सुरेश चव्हाण ने 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को टेक करते हुए प्रोमो भी ट्वीट किया है और 10 लाख से अधिक बार उसे देखा गया है फिर भी भारत सरकार के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया बल्कि मौन सहमति दिया गया है ,जिसकी सभी सामाजिक संगठन कड़े शब्दों मे निंदा करता है एवं उनके उक्त कृत्य से देश में जन आक्रोश व्याप्त है ,आतंकवाद का कोई जाति धर्म नहीं होता बल्कि ऐसे भड़काऊ और जातिगत टिप्पणी करने वाले लोग ही देश में अराजकता फैलाते हैं जिस से नफरत और हिंसा फैलती है और समाज की एकता और अखंडता पर कुठाराघात होता है जो कि देश की उन्नति और समाज तथा आम नागरिकों की खुशहाली के लिए बाधक है ,ऐसे में उक्त चैनल एवं संपादक के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग किया है उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के संभागीय अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी, पिछड़ा शोषित स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, नाजी संघ के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रतीभान वर्मा, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के लोकसभा अध्यक्ष मकसूद रजा ,जिला अध्यक्ष मन्नान खान एडवोकेट ,शहर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान, मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के जिला उपाध्यक्ष अलाउद्दीन खान एडवोकेट ,सोनू सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।