बदमाशों सुधर जाओ वरना खैर नहीं-कुठला पुलिस

बदमाशों सुधर जाओ वरना खैर नहीं-कुठला पुलिस
कटनी।। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में रात्रि में थाना कुठला क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गुण्डा निगरानी बदमाशों को चैक किया गया तथा 3 स्थाई वारंट, 3 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए तथा आज सुबह सभी गुण्डा निगरानी बदमाशों को थाना बुलाकर कड़े लहजे में समझाया गया । थाना कुठला के आदतन अपराधी शुभम निषाद पिता श्यामनारायण निषाद उम्र 27 साल निवासी मझगंवा फाटक, मनीष निषाद पिता मंजूलाल निषाद उम्र 27 साल, सूरज निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 25 साल, दीपक पिता उदयराज चौधरी, रोहित पिता रामचरण चौधरी उम्र 30 साल, दीपक निषाद पिता राजू निषाद उम्र 38 साल सभी निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम न्यायालय भेजा गया है। कुठला पुलिस द्वारा बार बार अपराध कर रहे आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्यवाहियाँ की गई है । यदि अपराधी अपनी हरकतों मे सुधार नही करते है तो उनके विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही करते हुए जिला बदर की कार्यवाही की जावेगी ।