लापता युवक पहुंचा घर
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरा स्थित राय राईस मिल में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत बसंतलाल पिता भंडारी यादव उम्र 22 वर्ष निवासी खरहाडाढ़ करींब 55 घण्टे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रहा है। परिजनों ने इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस को शिकायत भी की थी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज की है। संजोग से लापता युवक अपनी दोपहिया वाहन लेकर रात 7 बजे घर पहुंच गया है। बीते घण्टों में लापता युवक कहां था,फिलहाल सामने नहीं आया है, पर क़ई घण्टे से लापता युवक को जैसे ही परिजनों ने देखा, उनकी आंखें छलछला गईं, उल्लेखनीय है कि लापता दिनांक से ही पुलिस और परिजन लापता युवक की पतासाजी के प्रयास में जुटी थी, युवक का आना निश्चित ही परिवार के लिए बड़ी खुशी का कारण होगा। विदित हो कि 28 जनवरी की सुबह से लापता रहा है। परिजनों की मानें तो रोज की तरह युवक सुबह 10 बजे अपनी प्लेटिना वाहन क्रम एमपी 54 जेडए 0585 लेकर ग्राम खैरा स्थित राय राईस मिल बोल कर गया था, तभी से वो लापता रहा है।