मिशन-45 के घटक मिशन फाइनल-30 लांच परीक्षा में बढ़ेगा छात्रों का आत्मविश्वास फाइनल -30 में छात्रों को प्रति दिन,हर विषय के 10 प्रश्नों के माध्यम से कराई जाएगी परीक्षा की तैयारी

मिशन-45 के घटक मिशन फाइनल-30 लांच परीक्षा में बढ़ेगा छात्रों का आत्मविश्वास
फाइनल -30 में छात्रों को प्रति दिन,हर विषय के 10 प्रश्नों के माध्यम से कराई जाएगी परीक्षा की तैयारी
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार की शाम को बोर्ड परीक्षा के परिणाम को सुधारने के उद्देश्य से आयोजित प्राचार्यो की बैठक में मिशन-45 के घटक मिशन फाइनल-30 को लांच किया। मिशन फाइनल -30 में छात्रों को प्रति दिन,हर विषय के 10 प्रश्नों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इस प्रकार परीक्षा देने जाने पर हर विद्यार्थी 30 दिनों में 300 प्रश्नों की तैयारियां कर बढ़े आत्मविश्वास से परीक्षा देगा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मिशन-45 की कार्ययोजना पर बेहतर अमल पर प्राचार्यो और शैक्षणिक स्टाफ को शाबाशी दी।