शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ता 

0

शहडोल । जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बरना के सुप्रसिद्ध मां खांखड़ा देवी मंदिर में शनिवार 01 मार्च 2025 से शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई साथ ही 02 मार्च 2025 से दुर्गा रामलीला मंडली ग्राम देवरा द्वारा रात्रि में रामलीला का मंचन किया जाता है। विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर मनीषा सिंह को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और दोनों ने आमंत्रण स्वीकार किया साथ ही बुधवार 5 मार्च को दोनों विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की ।

 

सौंपा मांग पत्र-

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं दोनों विधायकों के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से मां खांखड़ा देवी मंदिर में रामलीला मंच बनाकर मंदिर में साज – सज्जा किया जाए । ग्राम पंचायत बसोहरा से निगाई तक एवं ग्राम पंचायत बसोहरा से ठेंगरहा तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए साथ ही गांव में पक्की सड़कों के निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा गया।

 

यह रहे उपस्थित – 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधायक मनीषा सिंह एवं शरद जुगलाल कोल, सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम नारायण पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार मरावी, थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी, जनपद सदस्य राम प्रसाद पयासी, भाजपा नेता निर्मल द्विवेदी, आदेश शुक्ला पत्रकार सुनील द्विवेदी, ग्राम पंचायत बरना सरपंच बालदेव सिंह, राम निहोर द्विवेदी सहित मां खांखडा़ देवी मंदिर समिति के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed