विधायक एवं कलेक्टर ने श्री राम मंदिर का किया निरीक्षण

0

शहडोल। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित होने जा रही है। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत संभागीय मुख्यालय के मोहन राम तालाब के श्री राम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने श्री राम मंदिर परिसर का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया तथा मंदिर संचालकों एवं पुजारियों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने बताया कि 22 जनवरी को संभागीय मुख्यालय के मोहन राम तालाब में स्थित श्री राम मंदिर में मुख्य कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से आर्केस्ट्रा एवं संगीत, भजन, कीर्तन, भंडारे एवं अयोध्या में आयोजित भगवान श्रीराम  का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर परिसर में शाम 7 बजे से रामायण मंचन व अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, लवकुश शास्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed