हरी झण्डी दिखाकर विधायक एवं कलेक्टर ने बस को किया रवाना

किसान लेंगे तीन दिवसीय प्रशिक्षण
शहडोल। स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बुधवार को विधायक जयसिंहनगर जय सिंह मरावी तथा कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों को एक जिला-एक उत्पाद से संबंधित हल्दी उत्पादन एवं सब्जी उत्पादन के प्रशिक्षण हेतु मण्डला, कटनी एवं जबलपुर के तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य रवाना किया। किसानों का 54 सदस्यीय यह दल उक्त जिलो में प्रशिक्षण लेकर अपनी सब्जी उत्पादन दक्षता में वृद्धि करेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत अपने खेती को उन्नतशील तकनीक का उपयोग कर अपने उत्पादकता में वृद्धि करेंगे, जो एक जिला एक उत्पाद में उत्पादकता वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही जिले के किसान अपनी आय में दो गुनी आय अर्जित कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, पार्षद संतोष लोहानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।