विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट महासंग्राम का हुआ शुभारंभ

शहडोल-पाली के बीच खेला गया पहला मैच
करकेली। नगर में न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वधान में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट महासंग्राम का गुरूवार को बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर भव्य शुभांरभ किया गया, दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया। शहडोल और पाली के बीच शुभारंभ मैच 20 ओवर का खेला गया, जिसमें शहडोल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुभारंभ में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम बैटिंग एवं विधायक द्वारा बॉलिंग की गई। इसी तरह विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम का शुभारंभ हुआ। मित्रा स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच बहुत रोमांचक रहा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप पांडे, करकेली सरपंच अवध किशोर, क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता अनुभव शुक्ला, अंबुज सिंह व अध्यक्ष शंकर निगम, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह, सचिव रामकृपाल नापित, संरक्षक निलेश द्विवेदी, भैया बहादुर,नौरोजाबाद थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं स्टाफ से मनीष सिंह, शैलेंद्र सिंह, जिला भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री नत्थू सिंह, मदन साहू सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।