आदिवासी ज़मीन घोटाले पर सरकार के जवाब पर विधायक हीरालाल आलावा का बड़ा बयान संजय पाठक ने घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जनता के हितों की लड़ाई अंतिम सास तक लडूंगा – दिव्यांशु मिश्रा अंशू
आदिवासी ज़मीन घोटाले पर सरकार के जवाब पर विधायक हीरालाल आलावा का बड़ा बयान
संजय पाठक ने घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश की
जनता के हितों की लड़ाई अंतिम सास तक लडूंगा – दिव्यांशु मिश्रा अंशू
कटनी।। विधानसभा में आदिवासी ज़मीन घोटाले के सवाल पर सरकार के जवाब के बाद राजनीति गर्मा गई है। आदिवासी समाज के कद्दावर नेता और विधायक हीरालाल के अलावा दिव्यांशु अंशु मिश्रा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने मीडिया से विस्तृत चर्चा करते हुए सरकार को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने आज विधायक संजय पाठक द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी अपना पक्ष रखा। विधानसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार के जवाब के बाद दिव्यांशु अंशु मिश्रा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि आदिवासी भूमि घोटाला एक गंभीर मामला है और इसे दबाने की कोई भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। मीडिया से चर्चा करते हुए संजय पाठक पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा संजय पाठक कभी पूज्य साधु-संतों की आड़ लेते हैं, तो कभी अनर्गल मुद्दे उछालकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।
दिव्यांशु अंशु मिश्रा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि संजय पाठक आदिवासी भूमि घोटाले, एक्सिस माइनिंग, ट्विन्स किचन ज़मीन प्रकरण और जज से संपर्क जैसे गंभीर मामलों पर एक शब्द भी नहीं बोलते, जो यह संकेत देता है कि वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं और जनता में अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ है। अब देखना यह होगा कि संजय पाठक इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और आदिवासी ज़मीन घोटाले की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।