विजयराघवगढ़ विधानसभा की मांगों पर विधायक पाठक ने सीएम से की चर्चा
विजयराघवगढ़ विधानसभा की मांगों पर विधायक पाठक ने सीएम से की चर्चा
कटनी ॥ विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में विधानसभा विजयराघवगढ़ दौरे के दौरान की गई बगैहा मोड से खितौली रोड, बरही विजयराघवगढ़ व कैमोर के बायपास बनाने सहित अन्य घोषणाओं के लम्बे अंतराल से लंबित और महत्वपूर्ण विकास कार्यों की अविलंब स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया। विजयराघवगढ़ विधायक श्री पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास कराने वाली मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। छेत्री समस्याओं के लिए संजय सत्येंद्र पाठक जागरूक जन प्रतिनिधी के रूप मे जाने जाते हैं जिनकी महन्त और लगन की बजह से ही विजयराघवगढ़ विधानसभा का विकास निरंतर हो रहा है।भाजपा के दिग्गज विधायक पाठक योजनाओं की का इंतजार नही करते बल्कि इस योग्य है की अपने छेत्र को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कर छेत्र का विकास करते हैं। वही विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की राशि के साथ साथ शासकीय योजना मिल कर छेत्र के विकास मे सोने पर सुहागा साबित होती है। श्री पाठक का कहना है कि मेरे विधानसभा छेत्र मे प्रत्येक हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए वह चाहे शासकीय योजनो से मिले या फिर मुझे खुद देना पडे तो भी मै किछे नही हटुगा ।