विधायक ने किया सड़क निर्माण का भूमिपूजन, नागरिकों ने किया अभिनंदन
उमरिया।जिला मुख्यालय के खलेसर नाका के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लेकर राधा स्वामी सत्संग भवन तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ( लल्लू भैया) द्वारा किया गया उक्त सड़क ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा तकरीबन 9 लाख रूपए की लागत से बनवाई जा रही है। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में करकेली जनपद की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह ,विधायक प्रतिनिधि शंभु लाल खट्टर , युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ,सिंध समाज के वरिष्ठ रमेश विशनदासानी ,शीतल दास सचदेव, खेमचंद कोटवानी,प्रकाश सचदेव, विनोद आहूजा , सुरेश सचदेव ,अनिल लेखवानी राजाराम हरवानी, सहित कॉलोनी के आम जन व महिलाएं उपस्थित रहे।